VIDEO: नाना पाटेकर स्टाइल में रशियन लड़की ने बेची सब्जी, 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख डाला वीडियो
Russian Girl Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक रशियन लड़की सड़क पर खड़े होकर सब्जी बेचते हुए नजर आ रही है. पहले वो सब्जी वाले से प्रमिशन लेती है फिर एक शख्स को आलू बेचती है. ये वीडियो 15 मिलियन व्यूज ले चुका है. खास बात ये है कि सब्जीवाला लड़की को नाना पाटेकर का वेलकम फिल्म का डॉयलोग सिखाता है आलू ले लो..कांदा ले लो...फिर देखिए कितने मजेदार तरीके से ये लड़की सब्जी बेचती है.