`डोली चायवाला की टपरी` पर पहुंचीं रशियन ब्लॉगर, वीडियो देख लोग बोले- सारा एटिट्यूट निकल गया...
Dolly Ki Tapri: बिल गेट्स को चाय पिलाकर सोशल मीडिया पर फेमस हुआ नागपुर का ये चायवाला अक्का 'डोली की टपरी' एक बार फिर इंटरनेट पर छा गया. दरसल डोली की टपरी पर रशियन व्लॉगर पहुंचीं. जिसने सारी लाइमलाइट ही ले ली. रशियन व्लॉगर को देख लोगों ने जमकर रील बनाना शुरू कर दिए और डोली भाई एक बार फिर से इंटरनेट पर छा गए. वीडियो देख लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा यहां अपना डोली भाई पिघल गया. तो दूसरे ने लिखा हां सारा एटिट्यूड निकल गया.