हाथ में QR कोड लेकर मार्केट में पति ढूंढने निकली रशियन लड़की, लोग बोले- पोपटलाल को भेज दो
Russian Girl wants indian husband: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक रशियन लड़की का वीडियो. जिसमें लड़की लाल साड़ी पहनकर मॉल में खड़े होकर हाथ में QR कोड लिए खड़ी है और वीडियो पर लिखा है. भारतीय दूल्हा चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया तो देख एक यूजर ने कमेंट कर डाला कि कोई पोपटलाल को भेजो भाई.