ब्लूटूथ स्पीकर पर गाना बजा तो डांस करने से खुद को नहीं रोक पाए नागराज, वहीं खड़े होकर लगा दिए सांप ने ठुमके
Snake Dance on Bluetooth speaker: कभी आपने सांप को अंग्रेजी म्युजिक (Snake Dance Video) पर झुमते हुए देखा है? नहीं ना चलो अब देख लोग. जी हां. टेबल पर ब्लूटूब स्पीकर (Bluetooth Speaker) रखा है और सांप उस पर गर्दन मटका रहा है. जिसे किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिया. इंटरनेट की जनता जरा आप भी देखिए स्नेक का ये म्यूजिक वीडियो.