ISPL: Ram Charan के साथ Sachin Tendulkar ने किया `नाटू-नाटू` गाने का हुकस्टेप, वीडियो हुआ वायरल
ISPL (Indian Street Premier League) का आगाज बुधवार 6 मार्च से हो चुका है. आईएसपीएल टी 10 लीग का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दसअसल ओपनिंग मैच से पहले 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर नाटू-नाटू गाने पर डांस करते नजर आए. सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेज पर राम चरण, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी और सूर्या के साथ समां बांधा, देखिए वीडियो...