सलवार-सूट पहन छोटी सी छोकरी ने पंजाबी गाने पर लगाए `देसी ठुमके`, अरे..लेकिन एक्सप्रेशन ने काटा बवाल
छोटी सी छोकरी फिर आ गई मनोरंजन करने. इस बार सपना चौधरी के नहीं पंजाबी गाने पर ठुमके लगा गईं. एक्सप्रेशन देखकर तो सब भूल जाओगे भैया. अरे रे लेकिन क्या बवाल डांस किया है वीडियो पर क्लिक कर देखिए और झूमिएगा जरूर.