शिकार को पकड़ने के लिए खुद को ऐसे रेत में छिपाता है ये सांप, Sand Viper का खतरनाक वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
खूंखार सैंड स्नेक का ये वीडियो देख आप मिट्टी में चलने से पहले 100 बार सोचेंगे. वजह है इस स्नेक वाइपर की जो शिकार पर अटैक करने के लिए खुद को मिट्टी में धंसा लेता है. फिर जैसे ही शिकार पास आता है उस पर अचानक से हमला कर देता है. स्नेक वाइपर काफी फुर्तीले और जहरीले होते हैं.