सैंडविच बैग हो रहा वायरल,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
मिशा सिंह Thu, 18 Jan 2024-7:42 pm,
आजकल हर किसी को लग्जरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने का चसका लगा हुआ है. एक्टर- एक्ट्रेस से लेकर नार्मल इंसान भी इन्हें खरीदने की चाहत रखता है. यही वजह है कि मार्केट में इनका रेट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस वक्त सोशल मीडिया पर एक बैग की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. दरअसल, फ्रेंच लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटॉन ने मार्केट में सैंडविच बैग लॉन्च किया है और इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जाने पूरी खबर इस वीडियो में...