Sapna Chaudhary ने अपने ही गाने पर ऐसे लचकाई कमर कि देखने वालों के मुंह रह गए खुले के खुले
Nov 30, 2023, 15:06 PM IST
सपना चौधरी का डांस इतना दमदार है कि देखने वाले दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं. उनका खुद के ही गाने जले पर जबरदस्त वीडियो हो रहा है. Sapna Chaudhary अपने ही गाने पर मूव्स करती नजर आ रही हैं. जिसको देखने के बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. आप भी देखें सपना चौधरी का ये जबरदस्त डांस वीडियो...