`तू मेरी हेमा मालनी बन जइये` पर Sapna Chaudhary ने स्टेज पर किया डांस, सालों बाद वायरल हुआ वीडियो
सपना चौधरी जब-जब डांस करती हैं तब-तब उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग जाती है. इस वीडियो में सपना पुराने हरियाणवी गाने मैं धरमिंदर रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी बन जइए पर बहुत ही गजब डांस करती नजर आ रही हैं. डांस और खूबसूरती दोनों में ही सपना को कोई मात नहीं दे सकता. देखें वीडियो