सपना चौधरी छोड़िए जनाब अब इस बच्ची का देखिए खतरनाक डांस, `सपने में रात न आई` फेमस गाने पर लाजवाब मूव्स से हुई वायरल
फिर एक बार धमाकेदार मूव्स से इस छोटी सी बच्ची ने डांस से सबका दिल जीत लिया है. दीशू नाम की बच्ची सोशल मीडिया पर अपने एक्सप्रेशन और डांस से मशहूर है. अब हरियाणा के फेमस गाने सपने में रात ने आई पर ठुमके लगाए तो फ्लैट हुआ इंटरनेट. लाजवाब मूव्स की लोगों की खूब तारीफें.