बेडशीट से टॉप बनाकर पहन आईं Sara Ali Khan, देख आंटियां हुईं गुस्से से लाल; बोलीं- बकवास फैशन
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की खूबसूरत तस्वीरें हाल ही में एयरपोर्ट पर कैद हुईं. लेकिन उनका फैशन आंटियों को रास नहीं आया और जमकर कमेंट्स में खिचाई कर दी. एक यूजर ने लिखा- बेडशीट से कपड़े से बनवाया है. बेहद ही बकवास फैशन.