बीच सड़क पर अनोखे तरीके से बुलेट दौड़ाते नजर आए सरदार पाजी, वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश
Viral Video: इंटरनेट पर कितने तरीके के अजब-गजब वीडियोज वायरल होते रहते हैं अब वायरल हो रहे इस वीडियो में चंदीगढ की सड़कों पर एक सरदार अंकल ने जो बुलेट दौड़ाई है वो वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आप भी देखिए सरदार पाजी का ये वीडियो जिसे सड़क पर चल रहे कुछ लोगों ने बनाकर X पर शेयर किया तो यूजर्स ने फनी कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा-संभल कर अंकल कहीं टिकट न कट जाए. इस पर आपकी क्या राय है.