लाल साड़ी में रानी मुखर्जी के गाने पर लड़की ने किया एनर्जेटिक डांस, `रूखी-सूखी रोटी` पर देखिए दिल जीतने वाले स्टेप्स
WOMAN DANCE VIDEO: सोशल मीडिया पर एक महिला ने लाल रंग की साड़ी पहन रानी मुखर्जी के गाने पर जबरदस्त डांस किया है. महिला ने 'रूखी सूखी रोटी' पर इतने जबरदस्त मूव्स किए कि देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे. लाखों लोग देख चुके हैं ये वीडियो.