Desi Jugaad: सरसों का साग घोंटने के लिए शख्स ने निकाल ली ड्रिलिंग मशीन, वीडियो देख होश उड़ जाएंगे
Sarso Saag making with drill machine: ओह तेरी, गजब है भाई. ये वीडियो देखकर तो सबके पहले आपके मुंह से यही निकलेगा. शर्त लगा लो. वीडियो की बात करें तो एक भाईसाहब सरसों का साग घोंटने के लिए कमरे से ड्रिलिंग मशीन निकाल लाया और फिर जो साग घोंटा उसे देखकर तो आपके होश भी उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये जुगाड़ देख साहस की तारीफ करने लगे लोग.