`AC भी खराब हो गया..`चिलचिलाती गर्मी में आंटी ने बना दिया मधुर गाना, सुन हंसते-हंसते हो जाएगी हालत खराब
Viral News: सोशल मीडिया पर एक आंटी ने गर्मी पर इतना मजेदार गाना बना दिया कि वीडियो देख आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे. AC भी खराब हो गया...लिरिक्स के साथ फुल ताल में ताल मिलाती आंटी का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जमकर वायरल हो रहा है. सुनकर आपका दिन भी बन जाएगा.