घर में गूंज रही थीं डरावनी आवाजें, तोड़ा फर्श तो निकले एक के बाद एक कई मगरमच्छ, देख सब रह गए शॉक्ड
एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख शायद आपकी भी रूह कांप जाए. दरअसल, एक घर में कई तरह की अजीब आवाजें आने के बाद फर्श तोड़ा गया और उसमें से एक-दो नहीं बल्कि की सारे मगरमच्छ निकल आए. ये नजारा देख सबकी खुली रह गईं आंखें. आप भी देखें वीडियो.