स्कूल यूनिफॉर्म पहन छोटी सी लड़की ने छुट्टियां मिलने पर किया `Jamal Kudu` पर डांस, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा
Girl Dance on Jamal Kudu: छोटी सी बच्ची का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में बच्ची बॉबी देओल के गाने जमाल कुडु पर डांस करते हुए नजर आ रही है. अब आप पूछेंगे की इसमें भला वायरल होने की क्या बात तो आपको बता दें कि इस बच्ची के पेपर खत्म हो गए हैं और छुट्टियां पड़ गई है उसी की खुशी में बच्ची ने इतना कमाल का डांस कर दिखाया जो वायरल हो गया.