स्कूल बॉय ने अपने गैंग के साथ कवाला गाने पर किया झन्नाटेदार डांस, एक-एक स्टेप्स के आगे तमन्ना भाटिया भरेंगी पानी; मचा रहा गदर
सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है इस स्कूल के बच्चे का ये बवाल डांस वीडियो. देखिए कैसे खुद और अपने स्कूल गैंग के साथ मदमस्त होकर नाच रहा है. एक-एक स्टेप्स के आगे सपना क्या तमन्ना क्या..सब बॉलीवुड एक्ट्रेस फेल हो गईं. नहीं देखा तो जल्दी से देख डालो ये वायरल वीडियो.