ऑन कैमरा Sherlyn Chopra ने कर डाली पति की मांग, फिर बोली ऐसी बात सुन शर्म से हो जाएंगे लाल
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) आज कल काफी चर्चा में रहती हैं. हर दिन कोई न कोई नए ड्रामे के लिए मीडिया में बनी रहती हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह ऑन कैमरा आकर पति की मांग करते नजर आ रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचाया हुआ है...