`Illegal Weapon` पर सीमा हैदर ने किया चिकनी चमेली जैसा डांस, सचिन भी उछल-उछल कर नाचे
सोशल मीडिया पर इस वक्त सीमा हैदर ट्रेंड कर रही हैं. एक बार फिर सीमा के डांस का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. आप ये वीडियो देख सकते हैं कि कैसे स्वैग में डांस कर रही हैं. उनके डांस की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही हैं. लोग उनके मूव्स को कैटरीना कैफ के डांस से कंपेयर कर रहे हैं. आपको बते दें की सीमा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कभी अपने डांस तो कभी खुद के और पति सचिन का वीडियो शेयर करती रहती हैं. लोगों को भी सीमा के पोस्ट देखना खूब पसंद हैं. देखें वीडियो...