Haryanvi Songs पर भाभी संग देवर ने किया `सुपर से ऊपर वाला डांस`, रॉकेट की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Oct 24, 2023, 20:53 PM IST
Haryanvi Songs: सोशल मीडिया यूजर्स का दिल कब-किस वीडियो पर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस समय एक देवर-भाभी की जोड़ी ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो दोनों एक हरियाणवी गाने पर परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान देवर डांस कंपटीशन में भाभी पर ही भारी पड़ने लगा.