इतने बोल्ड कपड़े पहनकर Neha Bhasin ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देख यूजर्स बोले- फिर मलाइका की नकल उतार गईं...
नेहा भसीन (Neha Bhasin) एक बार सोशल मीडिया पर छाईं. नेहा ने काफी बोल्ड अंदाज दिखाया. दरअसल जिम आउटफिट में ऐसी बिजलियां गिराई कि देख लोग भी सुध-बुध खो बैठे. वहीं कुछ ने फिर मलाइका की कॉपी करने का टैग लगा दिया.