Shah Rukh Khan के अंग्रेज फैन ने क्रिकेट स्टेडियम में बजाई `कल हो ना हो` की धुन, सुन लोगों का रिएक्शन हुआ वायरल
Viral Video: शाहरुख खान का फैन कौन नहीं है. दुनियाभर में करोड़ों लोग शाहरुख के दीवाने हैं. ऐसा कई बार साबित हो गया है. जरा अब ये वीडियो देखिए. इसमें IND vs ENG के मैच के दौरान एक अंग्रेज फैन ने बाजे पर कल हो ना हो की इतनी खूबसूरत धुन बजाई की सुनकर लोग इंप्रेस हो गए. लोगों का रिएक्शन इतना जबरदस्त था कि ये वीडियो आग की तरह फैल गया. आप खुद ब खुद देख लीजिए.