ब्लू जींस पर ब्लैक कोट पहने Malaika Arora कतई जहर लुक में आईं नजर, हुस्न के कहर ने इंटरनेट पर लगाई आग
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस लुक ने काफी लोगों को दीवाना बना दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह ब्लू जींस (Blue Jeans) पर ब्लैक कोट (Balck Coat) पहने कतई जहर लुक में कमाल की लग रही है मलाइका...