शर्टलेस शख्स सलमान खान से ज्यादा डेयरिंग निकला!! बोरे से निकालकर हाथों में भर लिए दर्जनों सांप, फिर दिखाने लगा करतब
डेयरिंग में शख्स ने सलमान खान को ही पछाड़ा. क्यों? पूछे न पहले वीडियो देखें. अब कहानी सुनिए...शख्स ने शर्टलेस होकर बैग से दर्जनों साप निकालकर अपने हाथों में पकड़ लिए. फिर करतब दिखाने लगा. ये वीडियो वायरल हुआ तो देखकर हैरान रह गए लोग. एक यूजर ने लिखा- भाई संभल कर एक न डस लिया तो काम तमाम.