Viral Video: घर की छत में फंसा था एक सांप, लेकिन जैसे ही मारी छड़ी निकले इतने सारे देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो मलेशिया का है जहां एक घर की छत में एक सांप फंसा दिखा तो शख्स ने रेस्क्यू टीम को बुलाया. जिसके बाद छत पर डंडा मारते ही तीन बड़े अजगर निकले. आप भी देखिए ये हैरान करने वाला वीडियो.