घर के बाहर छोटी सी बच्ची को मिला खतरनाक सांप तो मासूमियत के साथ पकड़ लाई, दिया मां को सरप्राइज और फिर....
बच्चे कितने मासूम होते हैं ये इस वीडियो से आप समझ जाएंगे जनाब. देखिए छोटी सी बच्ची को घर के बाहर सांप मिला तो वो उसको पकड़कर घर के अंदर ले आई वो भी अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए फिर क्या बेचारी मां सौफे के ऊपर चढ़कर बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी. लेकिन बच्चे को देखिए कुछ फर्क नहीं पड़ रहा वो अपनी मस्ती में है.