मोमोस की ऐसी फीलिंग देखकर आ जाएगी घिन्न, खाने से कर लेंगेतौबा
Nov 27, 2023, 16:24 PM IST
सोशल मीडिया पर आपने कई सारी अजीबो गरीब रेसिपी देखी होगी. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला मोमोस की फीलिंग कर रही होती है और जब मोमोस को बंद करने की बारी आती है तो वो नकली दांतों का इस्तेमाल करती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने तो बोला- आज से मोमोस खाने बंद