40 फुट का अब तक का सबसे बड़ा King Cobra मुंबई के इस प्राचीन गांव में मिला, सांप देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़
मिशा सिंह Thu, 21 Sep 2023-1:01 pm,
Lagest King Cobra: सोशल मीडिया पर सांप के वीडियो वायरल होते रहते है. मगर ये वीडियो उन सभी वीडियो से हटके है. इस वीडियो में इतना बड़ा और लंबा सांप नजर आ रहा है कि एक ही झटके में इंसान को अपना शिकार बना ले. खुद ही देखें वीडियो...