कुएं में गिरे 4 फीट कोबरा को बचाने उतारा शख्स फिर जो हुआ नहीं कर पाएंगे यकीन, वीडियो देख लोग बोले- तौबा-तौबा!
Nov 02, 2023, 17:42 PM IST
अबतक आपने सोशल मीडिया पर अबतक आपने कोबरा के तमाम वीडियो देखे होंगे. ऐसा ही एक वीडियो कोबरा का वायरल हो रहा है जिसमें वो कुएं में गिर जाता है. ऐसे में एक शख्स उसे बचाने के लिए कुंए में उतार गया...फिर जो हुआ उसको देखकर सबके मुंह से हाय तौबा निकल गया.