जीजा की सालियों ने जूता छिपाई में दिखाई जबरदस्त चलाकी, ढूंढने में घूम जाएगा भाभी के देवर का सिर
सोशल मीडिया पर शादी के काफी सारे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही जूता छिपाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें जीजा की सालियों ने जबदस्त चालाकी दिखाते हुए जूतों को अपने में बांध लिए. जिसके बाद जूतों के ढूंढने में घमासान मच गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए शादी का ये वायरल वीडियो...