`जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...`झुंड से अलग हुआ हाथी का बच्चा तो जंगली जानवरों ने कर दिया हमला, अब चमत्कार से बची जान
Elephant baby Viral Video: वो कहते हैं न कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...'जी हां, ये तो सच हो गया. वो भी इस नन्हे से हाथी के बच्चे की किस्मत में मरना नहीं जीना लिखा था. तो मामला ये है कि हाथियों के झुंड से ये नन्हा हाथी अलग हो गया था. जिसपर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया था. इसके बाद पशुचिकित्सक और वन विभाग की टीम ने उसे पैरों पर खड़ा कर दिया. ये मामला केरल के पलक्कड़ का है. इलाज के बाद हाथी की सेहत सुधरने लगी अब एक महिला उसकी सेहत का ध्यान रखती है उसके साथ खेलती है और उसे खाना खिलाती है. देखिए दिल को छू जाने वाला ये वीडियो.