कार की स्टीयरिंग से चिपट गया पिद्दी सा हरा सांप, फिर म्यूजिक सुनकर करने लगा डांस
Snake dance in car : छोटे से सांप का मनोरंजन देखकर आपको कैसा लगा ये सोचो जरा. काम के बीच में एक ब्रेक लेकर ये वीडियो देख डालें. कैसे ये हरे रंग का सांप कार की स्टीयरिंग से चिपट कर मस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. देखें तो कैसे बीट पर मस्त गर्दन मटका रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स कह रहे हैं दिन बन गया यार.