हिरण निकले रावण! चीते से बचने के लिए चलाया कमाल का दिमाग, आपस में ही फंसा लिए सींग; बेचारा हुआ कन्फ्यूज
गजब भाई! ये हिरण तो कमाल कर गए. देखिए वायरल वीडियो में कि कैसे चीते का शिकार होने से बचने के लिए हिरणों ने रावण की तरह दिमाग चलाया है. चीता उनपर हमला न करे उसके लिए खुद ही आपस में सींग फंसाकर लड़ने लगे. फिर क्या हुआ आगे वायरल वीडियो में अब खुद देख लो.