पुलिस के डंडे से बचने के लिए कॉन्फिडेंस से झूठ बोल गए चचा, फिर कहते- केजरीवाल के कट्टर भक्त हैं...
VIRAL VIDEO: ईडी ने केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है, ऐसे में देशभर में प्रोटेस्ट हो रहे हैं. दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को पुलिस कस्टडी में ले रही है. ऐसे में प्रोटेस्ट कर रहे एक अंकल ने पुलिस से बचने के लिए रिपोर्टर के सामने कहने लगे कि वो आम आदमी हैं बस सड़क पर पड़े पोस्टर को किसी महिला को दे रहे थे. जैसे ही वहां से खड़े पुलिस वाले भाईसाहब हटे फिर जो हुआ देख हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे.