ड्रामाक्वीन बना सांप! शख्स ने जैसे ही लगाया हाथ करने लगा नौटंकी, मासूमियत देख लोग हो रहे हैरान
आपने सांप के कई वीडियो देखें होंगे लेकिन इस वीडियो में जो हुआ है वो शायद ही देखा होगा. सांप ने शख्स के छूने पर जो ड्रामा किया उसकी मासूमियत देख लोग हैरान हो रहे हैं. कुछ लोग तो कमेंट्स में कह रहे हैं कि यह पहली बार देखा है.