Alto गाड़ी के अंदर छिपा मिला जहरीला नाग, 8 साल की बच्ची को डसा; उड़ गए पूरे परिवार के होश
मथुरा से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला. दरअसल चलती ऑल्टो गाड़ी में जिंदा सांप मिला जिसने 8 साल की बच्ची को डस लिया. ये घटना मथुरा की है जहां इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. कार में सांप होने की सुचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर जो हुआ आप भी देखिए इस वीडियो में.