स्टाइल मारने में वरुण धवन को टक्कर दे रहा है ये सांप, पेड़ पर चढ़ते हुए ऐसे-ऐसे पोज दिए देख शर्मा जाएगी नागिन
सांप का स्टाइल देखा है कभी ? नहीं न तो इसकी कसर भी यहां पूरी कर लो. नागिन तो स्टाइलिश देखी होंगी आपने अरे भाई कार्टून वाली. लेकिन अब हैंडसम सांप तो जरा देखिए. इसकी एक झलक देख खुद बता दो कैसा लग रहा है स्टाइल. और एट्टीट्यूड किस हीरो की तरह मानेंने आप.