Snake Dance: गाना बजते ही सांप का निकल गया नागिन डांस, बिस्तर पर लेटकर यूं लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर जानवरों के क्यूट वीडियोज तो आपने खूब देखे होंगे. ये वाला वीडियो लेकिन पहली बार देखेंगे. आप हम जरा हटके में आपके लिए लेकर आएं हैं डांसिंग स्नेक. जी हां, नाचता हुआ सांप. दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी खौजने के बाद मिला जिसमें एक सांप बिस्तर पर लेटकर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा पेश है सांप का नागिन डांस.