शख्स की पैंट में घुसा सांप, निकाला तो टांगों में गड़ा दिया जबड़ा, फिर जो हुआ देख रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो था कि एक शख्स की शर्ट में सांप घुस गया था. लेकिन अब एक शख्स की पैंट में सांप घुस गया है. और उसे निकाला तो उसने डसने के लिए अपना जबड़ा पैंट में ही घुसा दिया आगे क्या हुआ इसके लिए तो वीडियो देखनी बनती ही है.