सरेआम ATM मशीन में घुसा सांप, पुराना वीडियो हो रहा धड़ल्ले से वायरल; पैसे निकालने अब सावधानी से जाना!
न तो नोएडा का है न ही हाल-फिलहाल का. टोटली फेक...कतई फेक न्यूज. जी हां. नोएडा के एटीएम में ऐसा कोई सांप नहीं घुसा 2020 के वीडियो को अब का बताकर शेयर करने वालों से सावधान. ये सिर्फ झूठी खबर है. मामला है साल 2020 का और ये वीडियो है और ये घटना गाजियाबाद की है. तो अब ये असलियत जाकर सबको जरूर बताएं.