सांप को पसंद आया गाना तो शुरु कर दिया नाचना, वाइब देख आ जाएगा मजा
हमेशा आपने सांप को सपेरे की धुन पर डांस करते हुए देखा होगा लेकिन कभी रॉक म्यूजिक या ट्रांस म्यूजिक पर सांप को डांस करते देखा है. ये सुनकर आपको बी अजीब लगेगा लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्पीकर पर गाना बज रहा है और उस पर ये सांप मजे से वाइब कर रहा है. इंटरनेट पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसे गाने पर सांप कैसे डांस कर सकता है. अगर आपको भी यकीन नहीं हो रहा तो देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो...