रस्ते से जा रहा था सांप दौड़ता हुआ आया कुत्ता और मुंह से उठाकर घुमा दिया, देख सनी देओल की याद आ जाएगी
सांप को परेशान करने में कुत्ता और बिल्ली सबसे आगे रहते हैं. क्योंकि ये बिना डरे कुछ ऐसा कर देते हैं कि देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. कहानी ये है कि बीच सड़क पर सांप चल रहा था तभी अचानक पालतू कुत्ता आ जाता है और उसे मुंह में दबाकर उछाल कर फेंक देता है.