अभिषेक के दौरान शिवलिंग पर लिपटकर बैठा रहा सांप, सावन में ये अनोखा वाकया देख सबने हाथ जोड़ किया नमन
सावन के चल रहे पवित्र महीने में एक अचंभित करने देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शिवलिंग पर अभिषेक के दौरान एक काल सांप लिपटकर बैठा रहा और पुजारी पूजा करते रहे. इस नजारे को देख सबने हाथ जोड़ लिए. देखें वीडियो.