कमरे की सीलिंग में लटकी थी सांप की पूंछ, खींचा तो भरभराकर निकल पड़े 3 जानलेवा अजगर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रूम की सीलिंग में एक सांप की पूंछ लटकी होती है लेकिन जब शख्स खींचता है तो एक के बाद एक भरभराकर 3 अजगर निकल पड़ते हैं. आप भी देखें ये वीडियो.