बच्चे की तरह King Cobra को मल-मलकर नहलाने लगा लड़का, तभी नागराज को सूझी मस्ती और कर दिया अटैक
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King cobra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ये सांप का कोई नॉर्मल वीडियो नहीं है बल्कि इसमें एक शख्स खतरनाक कोबरा सांप को नहलाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाथरूम में बैठकर सांप भी पहले तो नहाने का मजा लेता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि आप भी डर जाएंगे. देखें वीडियो