Snake Wine Video: चीन में बनती है ये स्नेक वाइन, जिंदा सापों को भूखा तड़पाकर ऐसे करते हैं इस्तेमाल
Chinese snake wine: एलविश यादव पर सांपों की जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सांपों की सप्लाई किस वजह से होती है ये लोगों ने खूब सर्च किया. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक यूट्यूबर ने स्नेक वाइन कैसे बनती है और कहां पाई जाती है ये अच्छे तरीके से समझाया है. अगर आप भी नहीं जानते सांप की वाइन कैसे बनती है और किस लिए लोग इसे पीते हैं तो तुरंत देखिए ये वीडियो.