पानी में गोली की रफ्तार से फर्राटा भरते हैं सांप, स्पीड में सुपरबाइक्स भी फेल! यकीन दिला देगा वीडियो
शिवम उपाध्याय Thu, 14 Sep 2023-4:42 am,
कभी आपने देखा है पानी में तैरता हुआ सांप? अगर देखा भी है तो शायद ही इस वीडियो में जो सांप है ऐसा नहीं देखा होगा. दरअसल, यह सांप पानी में गोली की रफ्तार(Water Snake Videos) से फर्राटा भरता है. इसके सामने एक बार को तो सुपरबाइक(Super Bikes) भी फेल हो जाए. ये वीडियो आपको यकीन दिलाने पर मजबूर कर देगा.