Viral Video: सैनिकों ने मिलाया `पतलि कमरिया` पर कदम ताल, वायरल वीडियो को देख आप भी कहेंगे `आय हाय`...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में जवानों की जबरदस्त ट्रेनिंग चल रही है, कदम ताल और मार्च पास्ट के इस प्रशिक्षण की सबसे खास बात यह है कि इसमें सैनिक कदम ताल कर रहे लेकिन भोजपुरी के सबसे ट्रेडिंग गाने पतलि कमरिया पर कदम ताल मिलाते नजर आ रहे हैं